50 लोग बीमार, मलेरिया की आशंका
गांडेय. सीएचसी से एक किमी दूर नायकडीह के हर परिवार में दो-चार हैं बुखार से पीड़ित गांडेय प्रखंड मुख्यालय से महज दो-ढाई किमी दूर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज एक किमी दूर गांडेय पंचायत के नायकडीह गांव में इन दिनों काफी लोग बीमार पड़ गये हैं. ग्रामीणों ने मलेरिया की आशंका जतायी है. गांडेय […]
गांडेय. सीएचसी से एक किमी दूर नायकडीह के हर परिवार में दो-चार हैं बुखार से पीड़ित
गांडेय प्रखंड मुख्यालय से महज दो-ढाई किमी दूर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज एक किमी दूर गांडेय पंचायत के नायकडीह गांव में इन दिनों काफी लोग बीमार पड़ गये हैं. ग्रामीणों ने मलेरिया की आशंका जतायी है.
गांडेय : गांडेय प्रखंड के नायकडीह गांव में बुखार ने इस कदर पांव पसारा है कि हर घर में दो-चार लोग सर्दी-खांसी व बुखार से ग्रस्त हैं. लोग झोला छाप चिकित्सकों व प्राइवेट क्लीनिक में किसी तरह इलाज कराने को विवश हैं. इन्हीं क्लीनिकों में लोग स्वस्थ भी हो जा रहे हैं, इसलिए दूर के अस्पताल या प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र जाने की जहमत नहीं उठाते. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विपिन कुमार ने मामले की गंभीरता को स्वीकारते हुए गांव कैंप लगाने की बात कही है.
बताया जाता है कि प्रखंड के नायकडीह गांव के जागेश्वर यादव (42 वर्ष),रत्नी देवी (35 वर्ष), उपेंद्र कुमार (20 वर्ष), करण कुमार (15 वर्ष), मुकेश यादव (15 वर्ष) , राधिका देवी(35वर्ष), श्रद्धा देवी (45 वर्ष), रीना देवी (12 वर्ष), रेशमी देवी (65 वर्ष), सिम्पी कुमारी (6 वर्ष), छोटू कुमार (4 वर्ष), कलशी देवी (65 वर्ष), रीता देवी (18 वर्ष), जमनी कुमारी (9 वर्ष), पप्पी कुमारी (10 वर्ष), अजय कुमार (12 वर्ष), राजेश कुमार (32 वर्ष), सोनू कुमार (12 वर्ष), ममता देवी (28 वर्ष), सबिता कुमारी (12 वर्ष), ज्योति कुमारी (5 वर्ष), सोहन कुमार (3 वर्ष), शुभम कुमार (2 वर्ष), सुगंती देवी (21 वर्ष), सुभाष यादव (23 वर्ष), मुंशी पंडकत (63 वर्ष), बबीता देवी (20 वर्ष), चंपा देवी (27 वर्ष), कांति देवी (50वर्ष), सुनील पंडित (25 वर्ष), ज्योति देवी (18 वर्ष), विकास पंडित (18 वर्ष), ठाकुर पंडित (62 वर्ष), राहुल कुमार (6 वर्ष), पूनम कुमारी (8 वर्ष), निरंजन कुमार (2 वर्ष), जगिया देवी (52 वर्ष), पति सिंह (37) वर्ष, गुलबी देवी (22 वर्ष), गुलकवा कुमारी (10 वर्ष), मुन्नी देवी (34 वर्ष), लाली कुमारी (2 वर्ष), नीलम कुामरी (3 वर्ष), अनीता कुमारी (6 वर्ष), नमिता कुमारी (18 वर्ष), सुनीता देवी (30 वर्ष), रोहित यादव (35 वर्ष), सुबोध कुमार (14 वर्ष), विक्की यादव (14 वर्ष), दिलीप यादव (15 वर्ष) समेत कई बुखार की चपेट में है.
निजी क्लीनिक में करा रहे इलाज : नायकडीह निवासी जागेश्वर यादव ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह स्वयं व उसकी पत्नी रत्नी देवी, पुत्र उपेंद्र यादव व करण कुमार मलेरिया की चपेट में आया था. आनन फानन उन्होंने निजी क्लिनिक में ईलाज कराया. चार दिन बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार आया और वर्तमान में पूरा परिवार मलेरिया के कहर से मुक्त् हो गया है.
नहीं हुआ डीडीटी का छिड़काव
बरसात आने के बाद भी नायकडीह गांव में अभी तक न तो डीडीटी का छिड़काव हुआ है और न ही कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है. आलम यह है कि ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं और चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है. गांव में स्थित एक कुआं गंदगी से पटा हुआ है, जबकि इसके मुंडेर पर उपला (गोयठा) सुखाया जाता है. इसके अलावा गांव में निर्मित शौचालयों की स्थिति भी दयनीय है. लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं.
कैंप लगाकर मरीजों का किया जायेगा इलाज : डाॅ. विपिन
गांडेय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विपिन कुमार ने कहा कि वे अभी प्रशिक्षण में हैं.गुरुवार को एक टीम गठित कर गांव में कैंप किया जायेगा और मरीजों की जांच व इलाज होगा. कहा कि बुखार रहने पर लोग इसे मलेरिया का प्रकोप मान लेते हैं, जबकि वायरल फीवर भी हो सकता है. वैसे एक गांव में दर्जनाधिक लोगों का बीमार होना गंभीर मामला है. विभाग मामले को गंभीरता से लेते हुए कैंप करेगा.