17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, आज शान से लहरेगा तिरंगा

गिरिडीह : रविवार को पूरा देश 65वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. इस स्वर्णिम दिन को लेकर गिरिडीह में भी खास उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासनिक स्तर से लेकर विभिन्न स्कूलों व संस्थानों द्वारा रविवार को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. लोक निर्माण विभाग मैदान (झंडा मैदान) में मुख्य कार्यक्रम […]

गिरिडीह : रविवार को पूरा देश 65वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. इस स्वर्णिम दिन को लेकर गिरिडीह में भी खास उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासनिक स्तर से लेकर विभिन्न स्कूलों व संस्थानों द्वारा रविवार को गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गयी है.

लोक निर्माण विभाग मैदान (झंडा मैदान) में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शाम को जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. वहीं शहरी व ग्रामीण इलाकों में संचालित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भी गणतंत्र दिवस की व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है.

खास कर सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी, सीसीएल डीएवी, सुभाष पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी भी स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरी कर ली गयी है.

लोक निर्माण विभाग मैदान में प्रात: नौ बजे होगा झंडोत्तोलन : प्रशासनिक स्तर पर सबसे पहले लोक निर्माण विभाग मैदान में प्रात: नौ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. यहां पर उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा झंडोत्तोलन करने के बाद परेड की सलामी लेंगे. झंडोत्तोलन के बाद स्कूल, संस्थान व विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकली जायेगी.

इसके बाद 10.30 बजे समाहरणालय परिसर में उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा झंडोत्तोलन करेंगे. 10.35 बजे में अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ जुल्फीकार अली झंडोत्तोलन करेंगे. जिला परिषद में 10.45 बजे जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 11.25 बजे तथा 11.30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान क्रांति कुमार गढ़िदेशी झंडोत्तोलन कर तिरंगे झंडे को सलामी देंगे. वहीं नगर पर्षद में नप अध्यक्ष दिनेश यादव झंडोत्तोलन करेंगे.

बीएनएस में जिला जज करेंगे झंडोत्तोलन : सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी स्कूल में 10.30 मिनट पर जिला जज गीतेंद्र कुमार सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं मौके पर सीजीएम विजय कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल के रीजनल डायरेक्टर टीपी पती, एलएमसी मैनेजर केसी श्रीवास्तव, एलएमसी चेयरमैन जेके साहा, स्कूल के प्राचार्य पी हाजरा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे.

झंडोत्तोलन के बाद स्कूल के बच्चों द्वारा परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. सीसीएल डीएवी में प्रात: 11 बजे सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे. मौके स्कूल के हजारीबाग जोन के रीजनल डायरेक्टर एसआर मोदगील व स्कूल के प्राचार्य भैया अभिनव कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

वहीं बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रात: 9.30 बजे झंडोत्तोलन होगा. इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. वहीं कोलडीहा स्थित सुभाष पब्लिक स्कूल में सुबह आठ बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

बगोदर. बगोदर समेत आस-पास के इलाकों के सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में 65वां गणतंत्र दिवस रविवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं बगोदर प्रखंड मुख्यालय, बगोदर थाना, बगोदर अस्पताल, पशु चिकित्सालय समेत सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में समय सारिणी के अनुसार झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें