अगजनी में हजारों की संपत्ति जली
सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमारनी में शनिवार की सुबह एक खपरैल घर में आग लग जाने से 40 हजार रुपये की संपत्ति जल गयी. इस संबंध में गृहस्वामी बैजनाथ महतो ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही घर में आग लगी है. अगलगी में पुआल, लकड़ी व अन्य सामग्री जल कर राख […]
सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के चंद्रमारनी में शनिवार की सुबह एक खपरैल घर में आग लग जाने से 40 हजार रुपये की संपत्ति जल गयी. इस संबंध में गृहस्वामी बैजनाथ महतो ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही घर में आग लगी है.
अगलगी में पुआल, लकड़ी व अन्य सामग्री जल कर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय पंसस गीता देवी ने भुक्तभोगी परिवार को बीडीओ के माध्यम से सहयोग राशि दिलाने की मांग की है.