बिना जांच के सिम बेचा तो होगी कार्रवाई : डीएसपी

नगर थाना में मोबाइल सिम विक्रेताओं के साथ की गयी बैठक ग्राहक से दो आइडी प्रूफ, दो फोटो लेने और रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश गिरिडीह. शहर के मोबाइल सिम विक्रेताओं के साथ बुधवार की शाम डीएसपी विजय आशिष कुजूर ने बैठक की. नगर थाना में हुई इस बैठक में डीएसपी ने सिम विक्रेताओं से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 8:29 AM
नगर थाना में मोबाइल सिम विक्रेताओं के साथ की गयी बैठक
ग्राहक से दो आइडी प्रूफ, दो फोटो लेने और रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश
गिरिडीह. शहर के मोबाइल सिम विक्रेताओं के साथ बुधवार की शाम डीएसपी विजय आशिष कुजूर ने बैठक की.
नगर थाना में हुई इस बैठक में डीएसपी ने सिम विक्रेताओं से सीम बेचने से पहले उनके द्वारा बरती जा रही सतर्कता की जानकारी ली. कहा कि आये दिन कुछ लोग फर्जी आईडी पर सिम ले रहे हैं और साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इससे कई निर्दोष लोगों को परेशानी होती है. ऐसे में कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर नया सिम जारी करने से पहले ग्राहक के आईडी कार्ड की जांच कर लें. एक ग्राहक से दो आईडी कार्ड की छाया प्रति व दो फोटो लेें.
रिटेलर रजिस्टर मैंटेन करें जिसमें सिम इश्यू के फार्म के अलावा ग्राहक की फोटो एवं आईडी की छाया प्रति संलग्न रहे. डीएसपी ने कहा कि कंपनी के एरिया मैनेजर व एओ भी अपनी जिम्मेवारी समझें और सिम निर्गत करने में सावधानी बरते. आगे से लापरवाही बरती गयी तो सीम के रिटेलर, डिस्ट्रिब्यूटर, एओ व एरिया मैनेजर पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, अनि रजत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version