परगोडीह स्थित मां फ्यूल पेट्रोल पंप में घटी घटना
मैनेजर का मोबाइल व पंप मालिक का ब्रासलेट भी लूटा
पांच की संख्या में थे अपराधी
सर्च अभियान शुरू, कर्मियों से पूछताछ
जमुआ : जमुआ थाना क्षेत्र के परगोडीह स्थित मां फ्यूल पेट्रोल पंप से अपराधियों ने साढ़े तीन लाख रुपये नकद लूट लिये. घटना रविवार की रात लगभग 8.30 बजे घटी. अपराधियों ने पंप के काउंटर पर रखे बैग से पंप मालिक की सोने की ब्रासलेट व मैनेजर का मोबाइल भी ले लिया.
सूचना मिलने पर रात में ही खोरी महुआ एसडीपीओ अनिल शंकर, पुलिस निरीक्षक अनूप कर्मकार, थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. जानकारी मिलने पर एसपी अखिलेश बी वारियर ने सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट करते हुए इलाके में सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया.
पंप पर रविवार को मौजूद लखीसराय निवासी मैनेजर जयप्रकाश दास, कर्मी सोनू दास, लताकी के रहनेवाले सुरेश हाजरा व संतोष हाजरा से पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है.
हथियारों से लैस थे अपराधी
पंप मैनेजर जयप्रकाश दास ने बताया कि शुक्रवार को बैंक बंद रहने के कारण सेल का पैसा जमा नहीं किया गया था. शनिवार को भी पैसा बैंक में जमा नहीं हुआ और रविवार को बैंक बंद था. ऐसे में जमुआ-देवघर पथ पर स्थित पंप को रविवार की देर शाम लगभग 7.30 बजे ही बंद कर दिया गया. पंप बंद करने के बाद सभी कर्मी काउंटर के कमरे को अंदर से बंद कर पैसे का मिलान कर रहे थे. रात 8.30 बजे के आसपास एक कर्मी थोड़ी देर के लिए कमरे को खोल कर बाहर निकला था. इसी बीच पांच अपराधी धमक पड़े. अपराधियों में से चार ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. कमरे से बाहर निकले कर्मी की कनपटी पर रिवाल्वर सटा सभी काउंटर वाले कमरे में दाखिल हो गये.
क्या-क्या लगा हाथ
कमरे में दाखिल होने के बाद अपराधियों ने मारपीट की और 3.50 लाख नकद, सोने की ब्रासलेट व एक मोबाइल लूट लिया. सभी अपराधी 25 से 30 उम्र वर्ग के थे. वे पंप के पीछे की दीवार फांद कर आये थे. लूटपाट करने के बाद सभी बाइक पर सवार हो महतोडीह की ओर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर पंप मालिक गौरव कुमार रांची से परगोडीह पहुंचे और पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की.
दो बार पहले भी हो चुकी है डकैती
रविवार की रात को हुई डकैती से पहले भी इस पेट्रोल पंप पर दो बार डकैती की घटना हो चुकी है. 11 जून, 2009 व 28 अक्तूबर, 2009 को अपराधियों ने इस पंप में घटना को अंजाम दिया था. पुलिस इन दोनों घटनाओं को लेकर भी जांच कर रही है. खोरी महुआ के एसडीपीओ अनिल शंकर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. रविवार की रात कार्यरत कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही खुलासा हो जायेगा और अपराधी पकड़े जायेंगे.