Advertisement
गिरफ्तारी को ले उपवास करेंगे माले विधायक
छात्रा से गैंगरेप के आराेपियों की सात दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से जिले में आक्रोश है. मालेे विधायक राजकुमार यादव ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. गिरिडीह : धनवार के माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में दलितों व आदिवासियों पर हमला तेज हो गया है. […]
छात्रा से गैंगरेप के आराेपियों की सात दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से जिले में आक्रोश है. मालेे विधायक राजकुमार यादव ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
गिरिडीह : धनवार के माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि रघुवर सरकार के कार्यकाल में दलितों व आदिवासियों पर हमला तेज हो गया है. आदिवासी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने रघुवर सरकार की लापरवाह प्रशासकीय व्यवस्था का पोल खोल कर रख दी है. विधायक मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
कहा कि घटना होने के सात दिनों के बाद भी आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. तीन अगस्त को माले का एक शिष्टमंडल पीड़िता से मिलेगा. साथ ही चार अगस्त को तिसरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह धरना व उपवास करेंगे. इसमें पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. कहा कि आदिवासियों, दलितों व अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
इस मामले को विस सत्र में उठाया गया, लेकिन सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब प्राप्त नहीं मिला. कहा कि कई जिलों में पुलिस ही कानून को ताक पर रखकर लोगों पर जुल्म ढा रही है. श्री यादव ने कहा कि राज्य में कुछ पुलिस कर्मी शातिर गिरोह के सरगना बने हुए हैं. इसकी गहन जांच जरूरी है. कहा कि राज्य सरकार द्वारा संपति विरूपण अधिनियम विधेयक लाकर जनता के आंदोलन को कुचला जा रहा है. जमीन अधिग्रहित कर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है.
सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं होना चाहिए. मौके पर राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव ने कहा कि आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन तेज होगा. उन्होंने कहा कि गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य के मामले में हल्ला बोल करने वाले अभाविप के लोग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. मौके पर इनके अलावे जिप सदस्य मनौव्वर हसन भी मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement