9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशनों पर लगेगी वाटर वेंडिंग मशीन : रवींद्र

गिरिडीह : कोडरमा सांसद डाॅ. रवींद्र कुमार राय ने बताया कि झारखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. इसकी घोषणा रेल राज्य मंत्री ने लोकसभा में भी की है. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों को किफायती मूल्य पर शुद्व, ठंडा व स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने संबंधी सवाल को लोकसभा […]

गिरिडीह : कोडरमा सांसद डाॅ. रवींद्र कुमार राय ने बताया कि झारखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. इसकी घोषणा रेल राज्य मंत्री ने लोकसभा में भी की है.
उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों को किफायती मूल्य पर शुद्व, ठंडा व स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने संबंधी सवाल को लोकसभा में रखा था. रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाई ने सांसद के अतारांकित सवाल का जवाब देते हुए बताया कि झारखंड राज्य के रांची, हटिया, बोकारो, धनबाद, बरहरवा एवं बोकारो स्टील सिटी, गोमो, डाल्टेनगंज, पारसनाथ, बरकाकाना, चन्द्रपुरा, कोडरमा, साहेबगंज में वाटर वेंडिंग मशीन लगायी जायेगी. वाटर वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दरों में शुद्व पानी उपलब्ध करायी जायेगी. सांसद ने वाटर वेंडिंग मशीन स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने के लिए रेल मंत्री काे धन्यवाद दिया है.
हजारीबाग रोड स्टेशन पर बनेगा ओवर ब्रिज : कोडरमा सांसद श्री राय ने बताया कि हजारीबाग रोड स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाने की भी स्वीकृति मिल चुकी है. प्रतिदिन होने वाले जाम का मामला संसद में उठाया था.
श्री राय के अतारांकित सवाल का जवाब देते हुए रेल राज्य मंत्री ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के हजारीबाग रोड-केश्वरी रेलवे स्टेशन के बीच समपार की ऊपरी सड़क पर पुल का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है. कुल लागत 19.33 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाना है. इसमें रेलवे का हिस्सा 7.92 करोड़ एवं राज्य सरकार का हिस्सा 11.41 करोड़ है. सांसद ने कहा कि पुल के बनने से क्षेत्र के लोगों को जाम से राहत मिलेगी. विदित हो कि ओवर ब्रिज निर्माण का मामला सांसद श्री राय पहले भी लोकसभा में उठा चुके हैं. साथ ही कई बार रेल मंत्रालय को पत्र भी लिख चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें