गांडेय : वर्ल्ड स्काउट डे के अवसर पर गुरुवार को जवाहर नवोदय वद्यिालय में स्काउट एंड गाइड के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन हुआ. उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य एस. त्यागराजन ने किया.
उन्होंने कहा कि बच्चों में देशप्रेम, भाईचारा व सदाचार का भाव जागृत करने को लेकर स्काउट एंड गाइड का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस दौरान स्काउट मास्टर इंचार्ज डीएन महतो के नेतृत्व में प्रार्थना, झंडा गीत, डिफेंस टाइप के सैल्यूट, विभिन्न प्रकार की ताली, अतिथि के स्वागत का तरीका आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान विद्यालय परिसर में सफाई अभियान भी चलाया गया. मौके पर उप प्राचार्य डीके प्रसाद, सहायक कैप्टन संगीता यादव व विनिता कुजूर समेत कई मौजूद थे.