एक की मौत, छह घायल
तिसरी : तिसरी-खिजुरी मुख्य पथ पर थंभाचक गांव के पास मंगलवार को एक खाई में टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गये और एक की मौत हो गयी. घायलों का इलाज तिसरी पीएचसी में कराया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को गिरिडीह सदर […]
तिसरी : तिसरी-खिजुरी मुख्य पथ पर थंभाचक गांव के पास मंगलवार को एक खाई में टेंपो के पलट जाने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गये और एक की मौत हो गयी.
घायलों का इलाज तिसरी पीएचसी में कराया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया, जिसमें से एक घायल महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल मीना देवी ने बताया कि टेंपो तिसरी से चतरो जा रहा था. चालक शराब के नशे में था. इसलिए वे लोग टेंपों में नहीं चढ़ रहे थे. लेकिन चालक ने जबरन चढ़ने को विवश किया . इस दौरान थंभाचक गांव के पास टेंपो पलट गया.
घायलों में करमाटांड़ के लोगेन मरांडी(55) व उसकी पत्नी चुड़की बेसरा(50), तिसरी बलियारी की सबिता देवी(20) व मीना देवी (27), ढेंगाडीह देवरी की अंजु देवी( 26), देवरी कैरीडीह के जीतन महतो( 70 ). देवरी तिलकडीह के टेंपो चालक ईश्वर मंडल(40 ) की देर रात मौत हो गयी.