खबर के बाद बदली सिमराढाब की सूरत
– बुनियादी समस्याओं की ओर दिलाया था प्रभात खबर ने ध्यान – 10 दिसंबर 2008 के अंक में छापी थी खबर – कार्यस्थल पर लगेबोर्ड पर है कमीशन नहीं देने की जिक्र तोपचांची : पीरटांड़ प्रखंड की मधुबन पंचायत के कई उपेक्षित गांवों में विकास की किरण पहुंचने लगी है. 10 दिसंबर 2008 को प्रभात […]
– बुनियादी समस्याओं की ओर दिलाया था प्रभात खबर ने ध्यान
– 10 दिसंबर 2008 के अंक में छापी थी खबर
– कार्यस्थल पर लगेबोर्ड पर है कमीशन नहीं देने की जिक्र
तोपचांची : पीरटांड़ प्रखंड की मधुबन पंचायत के कई उपेक्षित गांवों में विकास की किरण पहुंचने लगी है. 10 दिसंबर 2008 को प्रभात खबर ने सिमराढाब की बुनियादी समस्याओं की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. आज इन गांवों में बिजली है. पीसीसी सड़क, मिट्टी-मोरम पथ और दो पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है़ एक मध्य और चार प्राथमिक विद्यालयों में यहां के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ढोलकोट्टा में लगभग तीस-तीस लाख की लागत से दो पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. कार्यस्थल पर एक बोर्ड लगा है, जिसमें इस बात का उल्लेख है कि कार्य में नेता, मंत्री, बीडीओ, एमएलए, एमपी, डीसी एवं अभियंताओं द्वारा कमीशन की मांग नहीं की गयी है़.
घटना के बाद भी पंचायत का दक्षिणी पारसनाथ मध्य विद्यालय, ढ़ोलकोट्टा, चिटानी, चिरुआबेड़ा, सिमराढाब प्राथमिक विद्यालय अन्य दिनों की तरह खुला मंगलवार को खुला हुआ था़ सिमराढाब प्राथमिक विद्यालय की माता समिति संयोजिका आशा मनी देवी, सूरजी मसोमात, मंगरी देवी, सेमोती देवी, मालती देवी बसनी देवी, संयोती देवी, सूरजमनी देवी ने कहा कि उनलोगों को इन सबसे क्या लेना-देना? हालांकि घटना के बाद बालिका मध्य विद्यालय, तोपचांची में जवानों को ठहराने की व्यवस्था की गयी. यहां के बच्चों को छुट्टी दे दी गयी़ मंगलवार को शिक्षक, छात्र-छात्रएं सभी स्कूल पहुंचे तो देखा कि पुलिस के जवान ठहरे हुए हैं. शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने कार्यालय में उपस्थित रहीं. वहीं भवन में पुलिस के जवानों के रहने के कारण बच्चों को छुट्टी दे दी गयी़ इस संबंध में बीइइओ विजय राम ने बताया कि जवान कब तक रहेंगे, इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने बीडीओ को जानकारी दे दी है.