पीरटांड़ में एएनएम के खिलाफ सहियाओं ने किया हंगामा
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सहियाओं ने एक एएनएम खिलाफ जमकर हंगामा किया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीरटांड़ के नाम आवेदन भी सौंपा. आरोप लगाया कि एक एएनएम सहियाओं के साथ मनमानी करती है. सहियाओं ने मामले की जांच कराने की मांग डीसी व जिले के अन्य पदाधिकारियों से […]
पीरटांड़ : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सहियाओं ने एक एएनएम खिलाफ जमकर हंगामा किया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीरटांड़ के नाम आवेदन भी सौंपा.
आरोप लगाया कि एक एएनएम सहियाओं के साथ मनमानी करती है. सहियाओं ने मामले की जांच कराने की मांग डीसी व जिले के अन्य पदाधिकारियों से की. प्रमुख सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि इस प्रकार का काम निंदनीय है तथा सिविल सर्जन से मिलकर अस्पताल से सम्बंधित मुद्दों को रखा जायेगा. मौके पर गीता देवी, चांदनी देवी, पुष्पा देवी, कविता कुमारी, मीणा मुर्मू, पूनम देवी, धनेश्वरी देवी, उर्मिला देवी समेत काफी संख्या में सहिया उपस्थित थीं.