सड़क पर गिरा पेड़, दीवार क्षतिग्रस्त

तिसरी-गिरिडीह मुख्य पथ पर तिसरी साईं मंदिर के पास घटी घटना तिसरी : तिसरी-गिरिडीह मुख्य पथ पर तिसरी साईं मंदिर परिसर के पास एक शीशम का विशाल पेड़ मंगलवार रात को अचानक गिर पड़ा. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पेड़ गिरने से मंदिर की दीवार व गेट-ग्रील के साथ पास रहनेवाले मनोज गोयल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 7:45 AM
तिसरी-गिरिडीह मुख्य पथ पर तिसरी साईं मंदिर के पास घटी घटना
तिसरी : तिसरी-गिरिडीह मुख्य पथ पर तिसरी साईं मंदिर परिसर के पास एक शीशम का विशाल पेड़ मंगलवार रात को अचानक गिर पड़ा. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पेड़ गिरने से मंदिर की दीवार व गेट-ग्रील के साथ पास रहनेवाले मनोज गोयल के घर को भी क्षति पहुंची.
पेड़ के गिर जाने से बिजली तार टूटकर मुख्य पथ पर गिर पड़ा. ग्रामीणों की पहल से बिजली कटवायी गयी. मंगलवार की देर रात से तिसरी में बिजली गुल है और बुधवार की शाम पांच बजे तक मुख्य पथ से पेड़ को हटाया नहीं जा सका है.
प्रभात खबर ने एक अगस्त के अंक में पेड़ गिरने की आशंका से संबंधित खबर प्रकाशित की थी, इसके बावजूद किसी ने इसकी सुध नहीं ली. मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि मंदिर परिसर में एक और पेड़ सूख चुका है.
वह भी कभी भी गिर सकता है. अगर यह पेड़ गिरा तो मंदिर को ही क्षति पहुंचेगी. मंदिर समिति के लोगों ने उक्त पेड़ को हटाने की मांग प्रशासन से की है. जिप सदस्य रामकुमार राउत, प्रमुख नीलम देवी, मुखिया जुलेखा खातून ने समिति के पदाधिकारियों की मांगों को जायजा बताया और कहा कि प्रशासन अविलंब उक्त पेड़ को हटाने की व्यवस्था की मांग की.

Next Article

Exit mobile version