बगोदर : खपरैल मकान में लगी आग
बगोदर : प्रखंड के करंबा ग्राम निवासी जागेश्वर महतो पिता स्व मोती महतो का खपरैल मकान 28 जनवरी की रात जल कर राख हो गया. इस आगजनी में बिचाली, कपड़ा, चावल, बरतन, साइकिल समेत हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीडित परिवार ने थाना प्रभारी बगोदर, अंचलाधिकारी बगोदर को इसकी लिखित शिकायत की […]
बगोदर : प्रखंड के करंबा ग्राम निवासी जागेश्वर महतो पिता स्व मोती महतो का खपरैल मकान 28 जनवरी की रात जल कर राख हो गया. इस आगजनी में बिचाली, कपड़ा, चावल, बरतन, साइकिल समेत हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीडित परिवार ने थाना प्रभारी बगोदर, अंचलाधिकारी बगोदर को इसकी लिखित शिकायत की है. पीडित परिवार ने मुआवजा की मांग की है.