profilePicture

पुलिस जवान पर मारपीट का आरोप

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुआं की वृद्ध महिला ने पुलिस जवान पर मारपीट कर घायल करने और बाद में सादा कागज पर अंगूठा लगाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर महिला कालो देवी अपने पति धनु साव के साथ एसपी कोठी के समक्ष खटिया लगाकर बीच सक पर लेट गयी थी. बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 4:05 AM

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के मोहलीचुआं की वृद्ध महिला ने पुलिस जवान पर मारपीट कर घायल करने और बाद में सादा कागज पर अंगूठा लगाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर महिला कालो देवी अपने पति धनु साव के साथ एसपी कोठी के समक्ष खटिया लगाकर बीच सक पर लेट गयी थी. बाद में नगर पुलिस ने उसे हटाया. महिला का कहना है कि बीते चार जनवरी को वह एसपी कोठी के बगल में खड़ी थी. इसी बीच दिलीप सिंह नामक पुलिस जवान आया और उसे धक्का दे दिया.

इससे उसका पैर टूट गया. बाद में दिलीप ने ही इलाज करवाया. हालांकि इलाज के दौरान दिलीप द्वारा कुछ कागजात पर साइन कराये गये. जिन कागजातों पर हस्ताक्षर व अंगूठा लिया गया, वह कागज कोरा था. इसी कागजात को मांगने के लिए उनके पति दिलीप के पास गये परंतु उलटा डांट कर भगा दिया गया. इधर, नगर पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में आरोपित जवान से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version