अब पोलियो ड्रॉप के बदले दिया जायेगा इंजेक्शन : डॉ सान्याल

पोलियो अभियान को लेकर सीएस कार्यालय में बैठक गिरिडीह : पोलियो अभियान को लेकर सोमवार को सीएस कार्यालय कक्ष में प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ सिद्वार्थ सान्याल ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. डाॅ. सान्याल ने कहा कि पोलियो ड्राॅप अब बीते जमाने की बात हो गयी. अब बच्चों को ड्राॅप के बदले इंजेक्शन दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 7:23 AM
पोलियो अभियान को लेकर सीएस कार्यालय में बैठक
गिरिडीह : पोलियो अभियान को लेकर सोमवार को सीएस कार्यालय कक्ष में प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ सिद्वार्थ सान्याल ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. डाॅ. सान्याल ने कहा कि पोलियो ड्राॅप अब बीते जमाने की बात हो गयी. अब बच्चों को ड्राॅप के बदले इंजेक्शन दिया जायेगा. बताया कि नवजात बच्चों को छह तथा चौदह सप्ताह में दो इंजेक्शन स्किन में दिया जायेगा. किसी कारण छह तथा चौदह सप्ताह में बच्चा इंजेक्शन लेने से छूट गया तो बाद में इंजेक्शन मस्ल में देनी है.
बैठक के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को इंजेक्शन देने का प्रशिक्षण भी दिया गया. बैठक में सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी समेत डीपीएम राजवर्द्धन प्रसाद, डीडीएम विप्लव बनर्जी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पूजा कुमारी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, प्रमोद कुमार, विकास सिंह, जयशंकर प्रसाद, ओमप्रकाश शर्मा तथा सरिता कुमारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version