गैस सिलेंडर में लगी आग, बचे परिजन
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित रामजी पांडेय के घर में सोमवार की सुबह 8.30 बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी. घटना से घर में अफरातफरी मच गयी. आग धीरे-धीरे फैलने लगी, तभी रामजी पांडेय ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और किसी तरह सिलेंडर को घर के […]
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित रामजी पांडेय के घर में सोमवार की सुबह 8.30 बजे खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी. घटना से घर में अफरातफरी मच गयी. आग धीरे-धीरे फैलने लगी, तभी रामजी पांडेय ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और किसी तरह सिलेंडर को घर के पीछे की खाली जमीन पर फेंक दिया. जब आग पर काबू नहीं पा सके ताे दमकल विभाग को खबर दी गयी. इस बीच कई लोग उनके घर पहुंच गये.
सिलेंडर फटने के डर से श्री पांडेय के परिजन समेत आसपास के लोग भी अपने घर से बाहर निकल आये. दमकल की टीम लगभग 9.30 में पहुंच गयी और आग को बुझाया गया. इस घटना में रामजी पांडेय के किचन में रखे बर्तन व अन्य सामान जल गये. रामजी ने बताया कि सुबह 8.30 में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगी थी.