घरों में घुसा बारिश का पानी
गावां : गावां पंचायत के दोनोसोत में नाली का अतिक्रमण कर दीवार खड़ी कर देने कारण बरसात का पानी कई घरों में घुस रहा है. पीड़ित परिवार वालों ने सीओ को आवेदन भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि बरसाती नाले की जमीन गैरमजरूआ बतायी जा रही है. इस संबंध में दोनोसोत निवासी मसोमात […]
गावां : गावां पंचायत के दोनोसोत में नाली का अतिक्रमण कर दीवार खड़ी कर देने कारण बरसात का पानी कई घरों में घुस रहा है. पीड़ित परिवार वालों ने सीओ को आवेदन भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जबकि बरसाती नाले की जमीन गैरमजरूआ बतायी जा रही है. इस संबंध में दोनोसोत निवासी मसोमात मैरून खातून, जिबरैल मियां व जब्बार मियां ने बताया कि उनके घरों में बरसात का पानी घुस जाने के कारण परेशानी हो रही है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के वरीय अधिकारियों को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.