सड़कों पर जमा पानी, चलना मुश्किल

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं नगर में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. जगह-जगह जमा कचरा बारिश के कारण सड़कों पर बह रहा है. गिरिडीह : दो दिनो से हो रही झमाझम बारिश के साथ किसान भी खेती कार्य में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 7:25 AM
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं नगर में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. जगह-जगह जमा कचरा बारिश के कारण सड़कों पर बह रहा है.
गिरिडीह : दो दिनो से हो रही झमाझम बारिश के साथ किसान भी खेती कार्य में जुटे हैं, लेकिन सड़क पर बह रहे पानी व कचरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. रविवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण स्टेशन रोड, कचहरी रोड, मकतपुर, आजाद नगर, हुट्टी बाजार, बडा चौक सहित शहर के कई इलाकों की स्थिति नारकीय हो गयी है.
सड़कों की स्थिति ऐसी हो गयी है कि पैदल चलना मुश्किल है. शहर की हृदय स्थली टावर चौक पर नाली जाम रहने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. वहीं झमाझम बारिश के कारण कई पहाड़ी नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. उसरी नदी का पानी भी पुल तक पहुंच गया है, प्रशासन की नजर इसपर बनी हुई है.
बगोदर-सरिया में सड़कों की सूरत बिगड़ी ः बगोदर-सरिया समेत आस-पास के क्षेत्रों में रविवार की रात से हो रही बारिश ने सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है. सड़कों का गंदा पानी घरों में घुस रहा है. निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है.
देवरी : धान की फसल को होगा फायदा
देवरी. रविवार की शाम से लगातार जारी बारिश व रविवार की रात में हुई मूसलाधार बारिश से जलशयों का जलस्तर बढ़ गया है. इससे किसानों में हर्ष है. किसानों ने बताया कि इस बारिश से धान की फसल को फायदा होगा.
बगोदर ः बारिश के कारण तिरंगा यात्रा रद्द
बगोदर. भाजपा की ओर से सोमवार को निकाली जानेवाली तिरंगा यात्रा बारिश के कारण रद्द कर दी गयी है. यात्रा अब 31 अगस्त को निकाली जायेगी़ इसकी जानकारी मंडल अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता ने दी़

Next Article

Exit mobile version