धनवार को जिला बनाने की मांग तेज
धनवार को जिला बनाने की मांग को लेकर इलाके के लोग गोलबंद हो रहे हैं. लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि धनवार जिला बनने की सभी अर्हता पूरी करता है. राजधनवार. धनवार को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. क्षेत्र के अलग-अलग दलों के जनप्रतिनिधि व नेता मामले को लेकर एकमत नजर […]
धनवार को जिला बनाने की मांग को लेकर इलाके के लोग गोलबंद हो रहे हैं. लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि धनवार जिला बनने की सभी अर्हता पूरी करता है.
राजधनवार. धनवार को जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. क्षेत्र के अलग-अलग दलों के जनप्रतिनिधि व नेता मामले को लेकर एकमत नजर आ रहे हैं. खोरीमहुआ जिले का सबसे बड़ा अनुमंडल है. इस अनुमंडल में पांच प्रखंड व 140 पंचायत हैं. जिसकी आबादी 7.10 लाख से अधिक है.
तीन प्रखंड गावां, तिसरी तथा देवरी बिहार सीमा से सटे हैं तथा उग्रवाद प्रभावित भी है. जनसंख्या, दूरी, क्षेत्रफल, भौगोलिक बनावट तथा विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी धनवार जिला बनने की सारी अर्हता पूरी करता है. धनवार जिला बना तो जिला मुख्यालय जाने के लिए गावां के पसनौर क्षेत्र के लोगों को 110 किमी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.