अपहृत लड़की टुंडी से बरामद
गिरिडीह :मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह इलाके से लापता हुई लड़की को पुलिस ने सोमवार को धनबाद के टुंडी से बरामद कर लिया है. लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी युवक अकदोनी निवासी दीपक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुलाई माह को बनियाडीह की एक लड़की लापता हो गयी थी. मामले को […]
गिरिडीह :मुफस्सिल थाना इलाके के बनियाडीह इलाके से लापता हुई लड़की को पुलिस ने सोमवार को धनबाद के टुंडी से बरामद कर लिया है. लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी युवक अकदोनी निवासी दीपक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुलाई माह को बनियाडीह की एक लड़की लापता हो गयी थी. मामले को लेकर लड़की के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. सोमवार को थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को सूचना मिली कि लड़की एक लड़के के साथ टुंडी इलाके में है. सूचना पर सअनि सुनील सिंह ने टुंडी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर लड़की को बरामद किया. श्री सिंह ने बताया कि आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है, वहीं लड़की का मेडिकल चेकअप कराने के बाद न्यायालय में बयान भी दर्ज करा दिया गया है.