गिरिडीह : सदर प्रखंड में बेरदोंगा पंचायत अंतर्गत सलैयापहरी गांव के एक घर में अजगर मिलने से अफरातफरी मच गयी. मंगलवार की दोपहर को सलैयापहरी निवासी लिलो दास के घर के लोगों की नजर घर के समीप एक स्थान पर अजगर पर पड़ी. घरवालों ने तुरंत इसकी सूचना पारा शिक्षक सुरेश मंडल को दी.
इसके बाद श्री मंडल और स्थानीय लोग पहुंचे. ग्रामीण रीतलाल दास, विनोद दास, शुकर दास के सहयोग से किसी तरह अजगर को पकड़ कर एक जार में डाला गया. पारा शिक्षक सांप को लेकर पपरवाटांड़ पहुंचे और मामले की सूचना वन विभाग को दी गयी. शाम को वन विभाग के कर्मी पहुंचे और अजगर को साथ ले गये.