बेंगाबाद में चोरों का आतंक

बेंगाबाद : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. दुकानों, गुमटियों और घरों को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार की रात को चोरों ने छोटकी खरगडीहा-पारडीह मुख्य पथ किनारे स्थित छोटकी खरगडीहा निवासी लंबू मिस्त्री, गोबरीडीह निवासी रमेश यादव, नइटांड़ के शेख की गुमटी व बेंगाबाद ब्लाॅक परिसर में बिशुनदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 7:23 AM
बेंगाबाद : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. दुकानों, गुमटियों और घरों को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार की रात को चोरों ने छोटकी खरगडीहा-पारडीह मुख्य पथ किनारे स्थित छोटकी खरगडीहा निवासी लंबू मिस्त्री, गोबरीडीह निवासी रमेश यादव, नइटांड़ के शेख की गुमटी व बेंगाबाद ब्लाॅक परिसर में बिशुनदेव राय के गुमटी का लॉकर तोडकर नगदी समेत हजारों रुपये की संपत्ति ले उड़े.
वहीं दो दिन पूर्व गमतरिया गांव से दो घरों में चोरी की घटना घटी थी. वहीं खुटरीबाद की एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गयी थी, हालांकि इन घटनाओं को ले भुक्तभोगियों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. हालांकि शाम ढलने के बाद लगातार हो रही घटना से ग्रामीणों में दहशत है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version