खिड़की तोड़ डेढ़ लाख की संपत्ति की चोरी
देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह की घटना देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह निवासी रफीक अंसारी (पिता सोखी मियां) के घर की खिड़की तोड़ चोरों ने डेढ़ लाख की संपत्ति उड़ा ली. भुक्तभोगी रफीक अंसारी के मुताबिक मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद घर के पुरुष सदस्य छत पर सोने चले गये और […]
देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह की घटना
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह निवासी रफीक अंसारी (पिता सोखी मियां) के घर की खिड़की तोड़ चोरों ने डेढ़ लाख की संपत्ति उड़ा ली. भुक्तभोगी रफीक अंसारी के मुताबिक मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद घर के पुरुष सदस्य छत पर सोने चले गये और महिला सदस्य प्रथम तल्ले के बरामदे में सोयी थीं. इसी क्रम में रात तकरीबन दो बजे एक बजे बच्चे की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद पाया. इसके बाद नीचले कमरे में जाकर देखा तो घर का बक्सा आदि खुला हुआ था.
अंदर रखा सामान चांदी की हार, एक चेन, दो पायल, चांदी का बाला आठ पीस व सोना का दो पीस कनबाली समेत पंद्रह सौ रुपये नकद व कपड़े समेत डेढ़ लाख की संपत्ति गायब है. इधर चोरी की खबर पाकर एसआई सिमोन सोय के नेतृत्व में देवरी पुलिस मौके पर पहुंची मामले की पड़ताल की.