माओवादियों ने महतोडीह में टांगा बैनर, दहशत
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने मंगलवार की रात को मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतोडीह पिकेट इलाके में बैनर टांगा और पोस्टर भी चिपकाया. इलाके के पुरनानगर, छाताटांड़, बंगाल कोल व 16 नंबर चुंजका इलाके में टांगे गये बैनर में भाकपा माओवादी ने रघुवर सरकार द्वारा सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव […]
गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने मंगलवार की रात को मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतोडीह पिकेट इलाके में बैनर टांगा और पोस्टर भी चिपकाया. इलाके के पुरनानगर, छाताटांड़, बंगाल कोल व 16 नंबर चुंजका इलाके में टांगे गये बैनर में भाकपा माओवादी ने रघुवर सरकार द्वारा सीएनटी एक्ट और एसपीटी एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव की निंदा की है.
बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बैनर व पोस्टर को उखाड़ दिया. इस इलाके में आये दिन माओवादी पोस्टरबाजी करते हैं, इससे इलाके में दहशत है.