बीपीएल परिवार को 90 प्रतिशत अनुदान में दी जायेगी दो-दो गायें

बेंगाबाद. बीपीएल परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने को ले गव्य विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच दो-दो गायें वितरित करने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में गुरुवार को फिटकोरिया पंचायत भवन में जिला गव्य विकास पदाधिकारी उमेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर कई जानकारी दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 12:00 AM

बेंगाबाद. बीपीएल परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने को ले गव्य विकास विभाग द्वारा ग्रामीणों के बीच दो-दो गायें वितरित करने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में गुरुवार को फिटकोरिया पंचायत भवन में जिला गव्य विकास पदाधिकारी उमेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक कर कई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी गांवों के बीपीएल परिवार से जुड़े लोगों को विभाग की ओर से आय वृद्धि योजना के तहत दो-दो गायें 90 प्रतिशत अनुदान पर दी जायेगी.

शेष 10 प्रतिशत की राशि को किसान समिति के माध्यम से दूध बेच कर चुकाना है. गांवों में दुग्ध समिति का गठन कर अध्यक्ष, सचिव व अन्य पदाधिकारी का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा. जिसकी कॉपी विभाग के पास जमा करनी होगी. इसके बाद गांव के लाभुकों का सर्वे कर समिति सूची तैयार करेगी और चयनित लाभुकों को उन्नत नस्ल की गाय दी जायेगी. प्रमुख रामप्रसाद यादव ने कहा कि सरकार की यह अति महत्वाकांक्षी योजना है. बिना कोई पूंजी के किसानों को दो गायें देना सराहनीय कदम है. पंसस जसीमा खातून ने कहा कि सभी गरीब किसानों को इस योजना का लाभ दिलाया जायेगा. मौके पर मुखिया आशा देवी, हसनैन आलम, असगर अंसारी, सदाम अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version