पुराने विवाद में हुई मारपीट, तीन घायल
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में हत्या के एक मामले में मुकदमा करने के पुराने विवाद को लेकर तीन महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. इस घटना में मुन्नी देवी, पूनम देवी व नीलम देवी घायल हो गयी. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र देवरी में करवाया गया. जहां से मुन्नी देवी व […]
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में हत्या के एक मामले में मुकदमा करने के पुराने विवाद को लेकर तीन महिलाओं के साथ मारपीट की गयी. इस घटना में मुन्नी देवी, पूनम देवी व नीलम देवी घायल हो गयी. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र देवरी में करवाया गया. जहां से मुन्नी देवी व पूनम देवी को गिरिडीह रेफर कर दिया गया है.
घायल मुन्नी देवी ने देवरी थाना में आवेदन देकर कहा है कि किशोरी पांडेय व जीतेंद्र पांडेय रविवार को बोकारो से आए और गाली गलौज करते हुए कहा कि केस में मेरा नाम क्यों दिया. इसके बाद किशोरी पांडेय, जितेंद्र पांडेय, ललिता देवी, रोहित पांडेय व सिया देवी ने टांगी व लाठी-डंडा से मारपीट की.