गिरिडीह : डीएसइ ने हाजिरी बना कर स्कूल से गायब रहने वाले डुमरी प्रखंड के चार शिक्षकों को शो-कॉज पूछते हुए उनके एक दिन का वेतन कटौती करने का आदेश दिया है. यह कार्रवाई डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर डीएसइ ने की है. डीएसइ ने बताया कि पांच सितंबर को डीसी ने कंट्रोल रूम से डुमरी प्रखंड के तेलियाटुंडा उप्रावि के शिक्षक कैलाश रविदास से मोबाइल पर बात की.
बात करने पर पता चला कि वह घर पर है. साथ ही शिक्षिका जयंती कुमारी व सुनीता गुप्ता ने फोन नहीं उठाया. एक अन्य शिक्षक ओमप्रकाश से मोबाइल पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक स्कूल आये थे, लेकिन हाजिरी बनाकर पुन: घर चले गये. इसी प्रकार डीसी ने डुमरी प्रखंड के ही नावाडीह उप्रावि में शिक्षकों से मोबाइल पर बातचीत की. बातचीत के क्रम में शिक्षक सुशील कुमार महतो ने डीसी को बताया कि हेडमास्टर बाबूलाल राम स्कूल आये थे, लेकिन वे एक घंटा पूर्व ही स्कूल से चले गये.
डीसी श्री सिंह ने तेलियाटुंडा उप्रावि के पारा शिक्षक कैलाश रविदास, शिक्षिका जयंती कुमारी व सुनीता गुप्ता तथा नावाडीह उप्रावि के प्रधान पारा शिक्षक बाबूलाल राम के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश डीएसइ को दिया. डीसी के आदेशानुसार डीएसइ ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सरकारी शिक्षक तथा दो पारा शिक्षक से शो-कॉज पूछते उनके एक-एक दिन का वेतन कटौती करने का आदेश दिया है.