Advertisement
श्याम नाम से गुंजायमान हुआ गिरिडीह
श्याम नाम के जयकारों से सोमवार को गिरिडीह शहरी इलाका गूंज उठा. निसान यात्रा के साथ शुरू श्री श्याम महोत्सव के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे.निसान यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर प्रांगण में लगा रहा. गिरिडीह : कुटिया मंदिर रोड स्थित कृष्णा भवन प्रांगण में दो […]
श्याम नाम के जयकारों से सोमवार को गिरिडीह शहरी इलाका गूंज उठा. निसान यात्रा के साथ शुरू श्री श्याम महोत्सव के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे.निसान यात्रा में शामिल होने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर प्रांगण में लगा रहा.
गिरिडीह : कुटिया मंदिर रोड स्थित कृष्णा भवन प्रांगण में दो दिवसीय श्री श्याम प्रभु खाटु वाले का 37वां महोत्सव सोमवार को निसान यात्रा के साथ शुरू हो गया.
श्री श्याम सेवा समिति की ओर से आयोजित महोत्वस में सर्व प्रथम मंदिर प्रांगण में निसान की पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद यात्रा निकाली गयी. आयोजन समिति के बांके बिहारी शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सिर्फ गिरिडीह ही नहीं बल्कि धनबाद, बोकारो, रांची, जमशेदपुर के अलावा विभिन्न जिलों से लोग पहुंचते हैं.
24 घंटे तक अखंड भजन-कीर्तन होगा. दूसरे दिन 56 सवामनी भोग व 58 जोड़े निसान श्याम प्रभु को अर्पित किये जायेंगे. शोभा यात्रा को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर श्याम भक्तों के लिए शरबत की भी व्यवस्था की गयी थी. यात्रा में नप अध्यक्ष दिनेश यादव, संजय भुदोलिया, गोविंद जायसवाल, विवेश जालान, दिनेश खेतान, रोहित जालान, रोहित केडिया, प्रिंस कुमार, श्रवण कुमार, मोहित कुमार, आदित्य कुमार, प्रियांशु कुमार समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement