चार वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म, हालत गंभीर

डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी में सोमवार की देर रात एक शादीशुदा युवक ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने धनबाद रेफर कर दिया है. जीतकुंडी गांव में सोमवार की रात करमा पर्व के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 7:51 AM
डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी में सोमवार की देर रात एक शादीशुदा युवक ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने धनबाद रेफर कर दिया है. जीतकुंडी गांव में सोमवार की रात करमा पर्व के मौके पर युवतियों व महिलाओं का समूह करम डाली की पूजा-अर्चना व नृत्य-संगीत में व्यस्त था. आरोप है कि देर रात गांव का घनश्याम मंडल (27) वहां खेल रही एक चार वर्षीय बच्ची को उठा कर कुछ दूर स्थित सुनसान स्थल पर ले गया और दुष्कर्म किया.
बच्ची कुछ देर बाद रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी, इसके बाद वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अलसुबह सदर अस्पताल पहुंचे. आरोपी युवक फरार है.
सूचना पर एसपी ने दिया कार्रवाई का निर्देश
इधर, इस घटना की सूचना एसपी अखिलेश बी वारियर को मिली तो उन्होंने तत्काल नगर थाना प्रभारी बीरेंद्र राम को कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्ची की मां का फर्द बयान दर्ज किया. साथ ही एंबुलेंस की व्यवस्था कर बच्ची को धनबाद भिजवाया.
पीड़िता की मां का फर्दबयान
पीड़िता की मां ने नगर पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा कि रात में उसके गांव में करमा को लेकर नाच-गान हो रहा था. अलसुबह लगभग तीन बजे उसकी चार साल की पुत्री रोते हुए आयी और बताया कि गांव के घनश्याम मंडल ने उसके साथ गलत काम किया है और यह कहते हुए बेहोश हो गयी. उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने इलाज से पहले पुलिस को सूचना देने को कहा. इसके बाद तत्काल इसकी जानकारी एसपी को मोबाइल पर दी. फर्द बयान में मां ने कहा कि आरोपी ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था.
क्या कहती है पुलिस
नगर थाना प्रभारी बीरेंद्र राम ने कहा कि अहले सुबह घटना की सूचना मिली. तत्काल बच्ची के परिजनों का फर्द बयान लिया गया. साथ ही बच्ची की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से धनबाद भजवा गया. फर्द बयान को डुमरी थाना में एफआइआर दर्ज करने के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर डुमरी थाना प्रभारी श्यामचंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी है, लेकिन किसी ने इसकी लिखित शिकायत थाना में नहीं की है. दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version