सरस्वती पूजा आज, तैयारी पूरी

बाजार में रही चहल पहल, पूजन सामग्री की हुई खरीदारी गिरिडीह : बसंत पंचमी के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह में भव्य रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना की जायेगी. सरस्वती पूजा को लेकर सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भव्य रूप तैयारी की गयी है. शहरी व ग्रामीण इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 6:34 AM

बाजार में रही चहल पहल, पूजन सामग्री की हुई खरीदारी

गिरिडीह : बसंत पंचमी के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह में भव्य रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना की जायेगी. सरस्वती पूजा को लेकर सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भव्य रूप तैयारी की गयी है. शहरी व ग्रामीण इलाकों में विभिन्न संस्थानों द्वारा भव्य पंडाल बनाकर सरस्वती पूजा की जा रही है.

शहर के सरजेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, आरके महिला कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जीड़ी बगेड़िया मैनेजमेंट कॉलेज, सर जेसी बोस मैनेजमेंट कॉलेज, नेताजी स्कूल, रानी लक्ष्मी बाई स्कूल, भंडारीडीह महुरी छात्रवास सहित विभिन्न स्कूलों में भव्य पंडाल व आकर्षक सज्जा की गयी है. सोमवार शाम को मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी. शहर के शास्त्रीनगर, बरगंडा, बड़ा चौक, मकतपुर समेत कई इलाकों में सरस्वती पूजा को लेकर पंडाल बना गये हैं. वहीं कोयलांचल क्षेत्र में भी सरस्वती पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह है.

यहां होने वाली सरस्वती पूजा की साज सज्जा व प्रतिमा देखने लायक होती है. सभी सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को होने वाली पूजा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पूजा को लेकर बच्चों में तो उत्साह है ही, बड़े भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

बगोदर. सरस्वती पूजा को लेकर बगोदर बाजार में सोमवार को काफी चहल-पहल रही. लोग फल-फूल, पूजन सामग्री समेत अन्य सामानों की खरीदारी करते देखे गये. वहीं बगोदर के सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों व विभिन्न क्लबों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तैयारी में लोग जुटे दिखे. बता दें कि मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर मंगलवार को पूजा-अर्चना की जायेगी.

इसरी बाजार. डुमरी प्रखंड के शिक्षण संस्थानों व कई क्लबों में सरस्वती पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सोमवार को इन स्थानों पर देर शाम तक सजावट का काम जारी था. मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए थे. बाजार में प्रसाद व फल खरीदने के लिए दिन भर भीड़ दिखी. कुछ शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षक व विद्यार्थी जुटे हुए थे. दोपहर बाद से ग्रामीण इलाकों में डुमरी और इसरी बाजार से सरस्वती माता की प्रतिमा ले जाने का क्रम शुरू हो गया.

देवरी. सरस्वती पूजा को लेकर देवरी प्रखंड में उत्साह का माहौल है. सोमवार को प्रखंड के बाजारों में पूजा सामग्री व फल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विदित हो कि मंगलवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा होगी. वहीं कई गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. पूजा को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version