मुख्य धारा से जुड़े नहीं तो होगा सेंदरा

झाविमो नेता नुनूलाल मरांडी ने नक्सलियों को दी सीधी चुनौती, कहा गिरिडीह : लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह में पंचायत के दौरान नक्सलियों द्वारा झाविमो कार्यकर्ता कपिल यादव की हत्या किये जाने के बाद पार्टी में शोक की लहर है. वहीं अब फिर से नक्सलियों के खिलाफ सेंदरा अभियान शुरू करने का संकेत पार्टी नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 6:35 AM

झाविमो नेता नुनूलाल मरांडी ने नक्सलियों को दी सीधी चुनौती, कहा

गिरिडीह : लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह में पंचायत के दौरान नक्सलियों द्वारा झाविमो कार्यकर्ता कपिल यादव की हत्या किये जाने के बाद पार्टी में शोक की लहर है. वहीं अब फिर से नक्सलियों के खिलाफ सेंदरा अभियान शुरू करने का संकेत पार्टी नेता नुनूलाल मरांडी ने दे दी है. सोमवार को सदर अस्पताल में श्री मरांडी ने कहा कि नक्सलियों ने हताशा व कायरता का परिचय दिया है.

झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनूलाल ने कहा कि नक्सली मुख्य धारा से भटक चुके हैं. हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है. हिंसा से राज्य व देश की तरक्की नहीं हो सकती. ऐसे में नक्सली संगठन को हथियार छोड़ कर मुख्य धारा से जुड़ना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर नक्सलियों का सेंदरा किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि पूर्व में जब नक्सली संगठन ने इस इलाके में दहशत फैलाना शुरू किया था तो उन्हें खदेड़ने के लिए ग्रामीणों के साथ मिल कर सेंदरा अभियान चलाया गया था. सेवाटांड़, तराई भगदड़वा, नारोटांड़ में सेंदरा अभियान के बाद नक्सली इलाके को छोड़ कर भागने के लिए मजबूर हुए थे. यह अभियान फिर से चलाया जायेगा. इस बार ऑन द स्पॉट फैसला होगा. मुख्य धारा से नहीं जुड़ने वाले नक्सलियों को प्रशासन के हवाले नहीं किया जायेगा, बल्कि ग्रामीण ही फैसला कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि जहां पर हत्या की यह घटना घटी है, उसके पांच किमी की दूरी के बीच दो पुलिस पिकेट है. इसके बावजूद माओवादियों ने दिन के उजाले में हत्याकांड को अंजाम दिया है, जो आश्चर्य की बात है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा व नौकरी मिलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version