प्रमुख ने रुकवाया केबल बिछाने का काम

गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ के किनारे सेलुलर कंपनी बिछा रही केबल गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ के किनारे सेलुलर कंपनी की ओर से बिछाये जा रहे केबल के काम को सोमवार को गिरिडीह प्रमुख के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोक दिया. सुबह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी तीनकोनिया मोड़ के समीप पहुंचीं और केबल बिछाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 5:50 AM
गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ के किनारे सेलुलर कंपनी बिछा रही केबल
गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ के किनारे सेलुलर कंपनी की ओर से बिछाये जा रहे केबल के काम को सोमवार को गिरिडीह प्रमुख के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोक दिया. सुबह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी तीनकोनिया मोड़ के समीप पहुंचीं और केबल बिछाने के लिए काटे जा रहे गड्ढे को बंद करा दिया.
प्रमुख ने कहा कि उन्होंने एनएच के पदाधिकारियों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन विभाग के पदाधिकारी ने फोन नहीं उठाया. प्रमुख ने बताया कि पिछले कुछ महीने मुख्य मार्ग के दोनों तरफ गड्ढा खोद कर केबल बिछाया जा रहा है, इससे मार्ग के खराब होने व दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी. इसकी शिकायत बदडीहा, बंदरकुप्पी, पपरवाटांड़, जोगीटांड़ के ग्रामीणों ने भी की थी.
ग्रामीणों का कहना था कि नियम को ताक पर रखकर केबल बिछाया जा रहा है. कई लोगों की रैयती जमीन को भी खोद कर केबल बिछाया गया है. बताया कि नियमानुसार किसी भी कालीकरण मार्ग के ब्लैक टॉप से 15 फीट हटकर ही खुदाई का काम किया जा सकता है. इस मामले की शिकायत डीसी से की जायेगी और जांच कराने की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version