14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात घंटे जाम रहा गिरिडीह-धनबाद रोड

आंदोलन. मांगों के समर्थन में ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन उतरा सड़क पर अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन सड़क पर उतर गया.छोटे माल वाहक और ट्रकों को रोका गया, वहीं यात्री वाहनों को आने-जाने दिया गया. हालांकि जाम के कारण आवागमन में काफी परेशानी हुई. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने जाम […]

आंदोलन. मांगों के समर्थन में ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन उतरा सड़क पर
अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार को ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन सड़क पर उतर गया.छोटे माल वाहक और ट्रकों को रोका गया, वहीं यात्री वाहनों को आने-जाने दिया गया. हालांकि जाम के कारण आवागमन में काफी परेशानी हुई. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने जाम हटाया.
गिरिडीह : ओवरलोडिंग बंद कराने तथा भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार को जिला ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन ने मोहनपुर के पास गिरिडीह-धनबाद मार्ग को करीब सात घंटे तक जाम रखा. इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से ट्रक आॅनर्स की कई बार नोंकझोंक भी हुई. सुबह आठ बजे से शुरू जाम अपराह्नन तीन बजे तक रहा. सूचना पर मुफस्सिल थाना के एएसआइ आरएन मुंडा दल-बल के साथ पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, पर वे नहीं माने. इस दौरान संघ नेताओं के साथ उनकी कई बार नोंकझोंक भी हुई.
जाम के कारण दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गयी.इस दौरान संघ नेताओं ने कई ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर डीटीओ कार्यालय को सौंप दिया. सूचना पर सदर अंचलाधिकारी धीरज ठाकुर, एमवीआइ व डीटीओ कार्यालय के हेड क्लर्क विपिन सिंह पहुंचे और तीन बजे जाम हटवाया . जाम के दौरान छोटे माल वाहक सहित ट्रकों को रोका गया. इस दौरान यात्री वाहनों को नही रोका गया.
वार्ता विफल हुई तो पुन: आंदोलन: अध्यक्ष : ट्रक आॅनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कंपू यादव ने कहा कि मांगों को लेकर 25 सितंबर को ट्रांसपोर्टरों के साथ वार्ता होगी. मांग नहीं मानी गयी तो फिर आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन की अगुआई संघ के अध्यक्ष कंपू यादव व संचालन उपाध्यक्ष सुरेश साव ने किया. मौके पर संघ के सचिव विनय सिंह सहित गोलू खान, अमीर गुप्ता, महेश साव, नरेश यादव, गुड्डू सिंह, प्रवीण राम, टेकलाल मंडल, मो असलम, मो नईम, मो कलीम के अलावा अन्य मौजूद थे.
क्या है मांग
ओवरलोडिंग बंद करने, ट्रकों की भाड़ा में बढ़ोतरी तथा लोडिंग में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता.
ढुलाई में स्थानीय को मिले प्राथमिकता : विधायक
सूचना पर स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी व नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव जामस्थल पर पहुंचे. एसोसिएशन के सदस्यों से श्री शाहाबादी ने कहा कि ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मिल मालिकों से बात कर मामले में हल निकाला जायेगा.
कहा कि थोड़े से लाभ के लिए बाहरी लोगों को प्राथमिकता दिया जाना कहीं से न्योचित नही है. कहा कि माल ढुलाई में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. कहा कि अपने लोगों को लाभ कैसे मिले, इस पर स्थानीय उद्योगपतियों को विचार करना चाहिए. नप अध्यक्ष श्री यादव ने भी माल ढुलाई में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलने की वकालत की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel