गिरिडीह : दंगा फैलाने के आरोप में आठ गिरफ्तार, थाने का घेराव
गिरिडीह : सोमवार की रात को नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए दंगा मामले में नगर पुलिस ने दोनों पक्ष केआठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पलटन मियां भी शामिल है. इस गिरफ्तारी के विरोध में एक पक्ष की महिलाओं ने थाना का […]
गिरिडीह : सोमवार की रात को नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार में विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए दंगा मामले में नगर पुलिस ने दोनों पक्ष केआठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पलटन मियां भी शामिल है. इस गिरफ्तारी के विरोध में एक पक्ष की महिलाओं ने थाना का घेराव करने के बाद दो घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ और डीएसपी पहुंचे और जाम हटवाया. अभी भी महिलाओं का जमवड़ा थाने के सामने लगा हुआ है. वहीं कुछ महिलाओं को पुलिस लाइन बुलाया गया है जहां एसपी महिलाओं से बात कर रहे रहे हैं. इधर, मामले को लेकर राजनीति गर्म भी है. जेवीएम, जेएमएम व माले के नेता भी पहुंचे हैं.