काला झंडा के साथ पारा शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के घोंसे संकुल के विभिन्न विद्यालयों के पारा शिक्षक, सीआरपी व बीआरपी ने स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार को घोंसे से काला झंडा के साथ बाइक रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने उमवि फतेपुर, पांडेयडीह, चहाल, घसकरीडीह, बरोटांड़, उप्रावि कैरीडीह, पचंबा, सोगरा आदि विद्यालयों का भ्रमण किया. […]
भेलवाघाटी. देवरी प्रखंड के घोंसे संकुल के विभिन्न विद्यालयों के पारा शिक्षक, सीआरपी व बीआरपी ने स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार को घोंसे से काला झंडा के साथ बाइक रैली निकाली. रैली में शामिल लोगों ने उमवि फतेपुर, पांडेयडीह, चहाल, घसकरीडीह, बरोटांड़, उप्रावि कैरीडीह, पचंबा, सोगरा आदि विद्यालयों का भ्रमण किया. इस दौरान हड़ताली पारा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. मौके पर पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव सुखदेव हाजरा, सीआरपी किशोर कुमार सिंह, संकुल अध्यक्ष पीर मोहम्मद, प्रखंड सचिव राजीव रंजन, राकेश कुमार, कामदेव शर्मा, जैकब हांसदा, दिलीप बास्के, चंदन वर्णवाल, मैलकिश हांसदा, बालेश्वर सिंह, अनंत कुमार सिंह, कमरूद्दीन अंसारी, पंकज कुमार, उमेश कुमार, विजय चौधरी, रायफल हेंब्रम आदि मौजूद थे.
कर्मचारी महासंघ ने किया हड़ताल का समर्थन
गिरिडीह. झारखंड क्रातिकारी विकास मोरचा ने पारा शिक्षक, बीआरपी-सीआरपी महासंघ व परियोजना कर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया है. यह जानकारी मोरचा के राज्याध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व महामंत्री रघुनंदन प्रसाद ने गुरुवार को महासंघ भवन में आहूत बैठक में दी. उन्होंने सरकार से राज्य हित में सम्मानजनक समझौता के तहत आंदोलन को समाप्त करने की मांग की .
कहा कि जरूरत पड़ी तो मोरचा भी पारा शिक्षकों के साथ सीआरपी-बीआरपी महासंघ के आंदोलन में अपनी भागीदारी निभायेगा. बैठक की अध्यक्षता रूपलाल महतो ने की. मौके पर समीद खलीफा, भरत प्रसाद गुप्ता, तैयब अंसारी, स्टीफन मरांडी, लखन रजक, झरी राय, रामेश्वर पांडेय, देवनारायण गोस्वामी, जमुना प्रसाद, मथुरा महतो, यमुना हजाम आदि मौजूद थे.