पतरवा के पास पुलिया ढही
देवरी. रविवार को हुई तेज बारिश से चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर पतरवा के पास सड़क में बनी पुलिया का आधा भाग ढह गया है. पुलिया के एक किनारे की दीवार पूर्व में ही ढह गयी थी. रविवार की दोपहर से रात तक लगातार हुई बारिश से पुलिया के दूसरे भाग की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो […]
देवरी. रविवार को हुई तेज बारिश से चतरो-जमुआ मुख्य मार्ग पर पतरवा के पास सड़क में बनी पुलिया का आधा भाग ढह गया है. पुलिया के एक किनारे की दीवार पूर्व में ही ढह गयी थी. रविवार की दोपहर से रात तक लगातार हुई बारिश से पुलिया के दूसरे भाग की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस क्रम में रविवार रात को ओवरलोडिंग ट्रक गुजरने के दौरान पुलिया का आधा भाग जमींदोज हो गया. पुलिया ढह जाने से इस सड़क में वाहनों के आवागमन में परेशानी बढ़ गयी है.उक्त सड़क में प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में वाहनों का परिचालन होता है. उक्त सड़क में कई स्थानों पर पुलिया बनी हुई है, जिससे पानी की निकासी होती है.
देवरी के किसगो में ढहा घर : देवरी. रविवार शाम को हुई बारिश के कारण प्रखंड अंतर्गत किसगो निवासी लालबहादुर सिंह का खपरैल का घर रविवार रात ढह गया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि जिस वक्त घर ढहा उस वक्त सभी सोये थे. जैसे घर का एक हिस्सा गिरने का आभास हुआ तो सभी बाहर निकल गये. दीवार में दबकर एक बकरी की मौत हो गयी. भुक्तभोगी लालबहादुर सिंह ने जिला प्रशासन से मुआवजा की गुहार लगायी है.