चोरी का प्रयास करते पकड़ाया

बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चोरी का प्रयास करते एक व्यक्ति को द ग्रामीणों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. घटना रविवार रात की है. प्रकाश मंडल की पत्नी सुमित्रा मंडल व उनकी गोतनी रात को खाना खाकर सो गयी थी. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 6:54 AM
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के बिशनपुर में चोरी का प्रयास करते एक व्यक्ति को द ग्रामीणों ने धर दबोचा और जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. घटना रविवार रात की है. प्रकाश मंडल की पत्नी सुमित्रा मंडल व उनकी गोतनी रात को खाना खाकर सो गयी थी. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे. रात करीब डेढ़ बजे घर की दीवार फांदकर एक व्यक्ति छत की सीढ़ी के सहारे कमरे में घुसा. इस दौरान सुमित्रा की गोतनी जाग गयी और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर शोर मचाना शुरू कर दिया. हो हल्ला के बाद जुटे और उस व्यक्ति को धर दबोचा. उसकी पहचान राम अवतार तुरी के रूप में हुई है. इधर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है.
बगोदर : बारिश ने खोली सफाई की पोल
बगोदर. सोमवार की शाम चार बजे मूसलधार बारिश से बगोदर बाजार की सड़कों पर गंदगी पसर गयी.बस पड़ाव में नालियों के अभाव होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगा. यह पानी कई लोगों के घरों में भी घुस गया. बगोदर बाजार में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है़ बस पड़ाव से लेकर थाना गेट, बगोदरडीह समेत जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है. बारिश में यह कचरा सड़क पर आ जाता है.

Next Article

Exit mobile version