Advertisement
तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत
गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके की घटना मंगरोडीह तालाब गये थे नहाने डांडीडीह के रहनेवाले थे, रिश्ते में भाई थे दोनों गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह स्थित तालाब में डूबने से सोमवार की दोपहर दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतकों में डांडीडीह निवासी मो मुख्तार का 13 वर्षीय पुत्र मो दानिश व मो शफीक […]
गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके की घटना
मंगरोडीह तालाब गये थे नहाने
डांडीडीह के रहनेवाले थे, रिश्ते में भाई थे दोनों
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के मंगरोडीह स्थित तालाब में डूबने से सोमवार की दोपहर दो छात्रों की मौत हो गयी. मृतकों में डांडीडीह निवासी मो मुख्तार का 13 वर्षीय पुत्र मो दानिश व मो शफीक का 14 वर्षीय पुत्र मो एहशान है. दोनों बच्चे ममेरे-फूफेरे भाई हैं और आसपास ही रहते थे.
मो दानिश डीएवी में कक्षा सात और एहशान गुरुनानक पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. दोनों सोमवार की दोपहर स्कूल से घर लौटे और करीब दो बजे नहाने के लिए डांडीडीह पावर सब-स्टेशन के पीछे स्थित मंगरोडीह तालाब में गये.
तालाब की गहराई 15 फीट के आसपास है और बारिश के कारण तालाब लबालब भरा हुआ है. तालाब में नहाने उतरते ही दोनों गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. दोनों को डूबते देख तालाब के किनारे बरतन धो रही कुछ महिलाओं ने शोर मचाया. शोर सुन कर आसपास के लोग जुटे और दोनों को किसी तरह तालाब से निकाल कर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
एक भाई की पहले ही डूबने से हो चुकी है मौत
दानिश के एक भाई की मौत चार वर्ष पूर्व पानी में डूबने से हो गयी थी. पिता मुख्तार किराना की दुकान चलाते हैं. घर की माली स्थिति भी ठीक नहीं है. एहशान के पिता राज मिस्त्री का काम करते हैं. दोनों बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है.
पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
घटना से मर्माहत परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. दोनों छात्रों का शव लेकर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो पुलिस भी पहुंची. पुलिस के पहुंचने पर परिजनों ने कहा कि बच्चे नहाने के क्रम में डूबे हैं और इसमें किसी का दोष नहीं है. ऐसे में न तो वे थाना में कोई शिकायत दर्ज करायेंगे व और न तो पोस्टमार्टम करायेंगे. परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से सहयोग करने की मांग की. इसके बाद परिजन शव लेकर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement