हड़ताली कर्मियों को बरखास्तगी की चेतावनी

गिरिडीहः अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के हड़ताल के मद्देनजर जिला प्रशासन का रवैया सख्त होने लगा है. जिला अंतर्गत सभी हड़ताली अनुसचिवीय कर्मचारी लिपिकों को लोकहित व राज्यहित में 7 फरवरी तक अपने कार्य में लौटने का अंतिम मौका उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा द्वारा दिया गया है. उपायुक्त ने इस मामले में कहा है कि हड़ताली कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:14 AM

गिरिडीहः अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के हड़ताल के मद्देनजर जिला प्रशासन का रवैया सख्त होने लगा है. जिला अंतर्गत सभी हड़ताली अनुसचिवीय कर्मचारी लिपिकों को लोकहित व राज्यहित में 7 फरवरी तक अपने कार्य में लौटने का अंतिम मौका उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा द्वारा दिया गया है. उपायुक्त ने इस मामले में कहा है कि हड़ताली कर्मियों को 6 फरवरी तक कार्य में लौटने का निर्देश पूर्व में दिया गया था, किंतु वे कार्य पर वापस नहीं लौटे.

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हड़ताली कर्मी 7 फरवरी तक काम पर नहीं लौटते हैं तो सेवा संहिता के नियमानुसार बरखास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार कर्मियों की मांगों के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जा चुकी है. हड़ताली कर्मियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार का दंडात्मक कार्रवाई न कर हड़ताल अवधि को उर्पाजित अवकाश मानकर सभी भुगतान किया जाना है. बावजूद हड़ताली कर्मी काम पर नहीं लौटे हैं. उन्होंने कहा कि हड़ताली कर्मियों का यह व्यवहार सेवा संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है. यह मामला अनुशासनहीनता का भी बनता है.

Next Article

Exit mobile version