संदेहास्पद स्थिति में दो मजदूरों की मौत

गिरिडीह/देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के असको पंचायत अंतर्गत तिवारीडीह गांव में दो मजदूरों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी है. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है. मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर धरियाडीह निवासी मुकेश ठाकुर पिता सरयू ठाकुर तथा राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2014 4:15 AM

गिरिडीह/देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के असको पंचायत अंतर्गत तिवारीडीह गांव में दो मजदूरों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी है. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में चल रहा है. मृतकों में नगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर धरियाडीह निवासी मुकेश ठाकुर पिता सरयू ठाकुर तथा राजेश रवानी उर्फ राजेश राम पिता बालदेव राम शामिल हैं.

जबकि गंभीर मजदूर राजू दास पिता भीखन दास है. मजदूरों की मौत को लेकर अब तक कयास का दौर चल रहा है. प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मामले को लेकर पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि तिवारीडीह निवासी अभिमन्यु तिवारी के घर रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. रितू दास नामक ठेकेदार को काम का जिम्मा सौंपा गया था. रितू ने काम के लिए जयराम नगर के मजदूर राजू दास, रवि यादव, मुकेश ठाकुर व राजेश रवानी को अभिमन्यु के घर भेजा.

चार फरवरी को ये चारों अभिमन्यु तिवारी के घर पहुंच कर रंगाई-पुताई का काम करने लगे. अभिमन्यु द्वारा चारों को ठहरने के लिए एक कमरा भी दिया था. इसी कमरे में चारों मजदूर खाना भी बनाते और खाते थे. बताया जाता है कि बुधवार की रात को भी ये मजदूर उक्त कमरे में चले गये. अहले सुबह जब रवि यादव की नींद टूटी तो देखा कि राजेश रवानी व मुकेश ठाकुर की मौत हो गयी है. जबकि राजू दास की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाद में राजू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इधर मामले पर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है. जब तक राजू को होश नहीं आ जाता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता कि मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है या जहरीले शराब के सेवन से. चिकित्सकों ने यह भी कहा कि बाकी जानकारी पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version