मेला के दौरान मारपीट, चार लोग घायल

बिरनी : बिरनी प्रखंड के पड़रिया में मंगलवार की देर रात को दुर्गापूजा मेला के दौरान मारपीट हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि पड़रिया स्थित दुर्गा मंडप के पास कुछ लोगों ने एक महिला को अपशब्द कहा. महिला द्वारा इसका विरोध करने पर बात बढ़ गयी. मौके पर मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:36 AM
बिरनी : बिरनी प्रखंड के पड़रिया में मंगलवार की देर रात को दुर्गापूजा मेला के दौरान मारपीट हो गयी. इसमें चार लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि पड़रिया स्थित दुर्गा मंडप के पास कुछ लोगों ने एक महिला को अपशब्द कहा. महिला द्वारा इसका विरोध करने पर बात बढ़ गयी.
मौके पर मौजूद लोगों ने अपशब्द कहने वाले लोगों की पिटाई कर दी. इससे पड़रिया निवासी महेश साव, रूपायडीह निवासी रवींद्र पासवान, बिरेंद्र पासवान व अनिल कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद, अनि आरबी पासवान समेत महिला के पति पहुंचे और मामले को शांत करवाया. थाना प्रभारी ने कहा कि अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version