सुरक्षा को ले चाक-चौबंद थी व्यवस्था

सुरक्षा व्यवस्था की माॅनीटरिंग कर रहे थे डीसी-एसपी हर चौक-चौराहे पर तैनात थे पुलिस के जवान गिरिडीह : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी बारियार कर रहे थे. दोनों आला अधिकारी खुद स्थल पर जाकर स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:36 AM
सुरक्षा व्यवस्था की माॅनीटरिंग कर रहे थे डीसी-एसपी
हर चौक-चौराहे पर तैनात थे पुलिस के जवान
गिरिडीह : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शहर व ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. सुरक्षा व्यवस्था की मानिटरिंग डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी बारियार कर रहे थे. दोनों आला अधिकारी खुद स्थल पर जाकर स्थिति का मुआयना कर रहे थे. हालांकि पंचबा में मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गये पर तत्काल मामला सलटा लिया गया.
एसडीओ व डीएसपी ने भी संभाल रखा मोरचा : एसडीओ नमिता कुमारी, एसडीपीओ मनीष टोप्पो, डीएसपी विजय आशीष कुजुर, बीडीओ अशोक कुमार, सदर सीओ धीरज ठाकुर, नगर थाना प्रभारी बीरेंद्र राम,मुफस्सिल थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भी लगातार गश्त कर रहे थे. गश्ती टीम पूजा समितियों से संपर्क कर स्थिति पर नजर बनाये थी.
इलाकों में मुस्तैद थे सार्जेंट मेजर
दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शहरी क्षेत्र के अलावा प्रखंडों के चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात थे. इधर सार्जेंट मेजर जेपी नाग बड़ा चौक से लेकर एसपी कोठी व बरवाडीह के इलाकों में भ्रमण करते रहे.
जब्त किये गये कई डीजे
मेला व अखाड़ा के दौरान पुलिस ने तेज आवाज में गाना बजाने पर कई डीजे जब्त किये. विदित हो कि पूर्व में 134 डीजे संचालकों पर एफआइआर दर्ज की गई थी. उन्हें चेतावनी भी दी गयी थी कि तेज आवाज गाना बचाने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

Next Article

Exit mobile version