अलग-अलग घटनाओं में तीन दर्जन लोग घायल

गिरिडीह : गिरिडीह जिले में सोमवार व मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में चुंगलो के राजकुमार भोक्ता, चिरकी की गुड्डी देवी, करमा की गुड़िया देवी व रंजू कुमारी, बगोदर के कुलदीप अग्रवाल, लेदा के पंकज कुमार, करमाटांड़ की गीता देवी, मोहनपुर के सहदेव साव, संजीव कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:38 AM
गिरिडीह : गिरिडीह जिले में सोमवार व मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में चुंगलो के राजकुमार भोक्ता, चिरकी की गुड्डी देवी, करमा की गुड़िया देवी व रंजू कुमारी, बगोदर के कुलदीप अग्रवाल, लेदा के पंकज कुमार, करमाटांड़ की गीता देवी, मोहनपुर के सहदेव साव, संजीव कुमार व ओम कुमार, तुरकडीहा के रामेश्वर रजक, बगोदर के सचिन चौधरी व अशोक चौरसिया, भंडारो के अरुण वर्मा, गोलगो के अजय यादव, महेशमुंडा की शमीमा, ताराटांड़ के संतोष मुर्मू, बेंगाबाद की उर्मिला देवी, गिरिडीह शहर के पप्पू व दिनेश शामिल हैं.
मंगलवार को चिलगा में पुराने विवाद को लेकर दो भाई आपस में भीड़ गये. घटना में एक पक्ष के मुन्ना यादव, आनंद यादव, विजय यादव तथा दूसरे पक्ष के बासुदेव गोप, अनुज व मनोज घायल हो गये.
सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोग घायल : गांडेय/चपुआडीह/पीरटांड़/देवरी. मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटनाओं में 13 लोग घायल हो गये. बड़कीटांड़ निवासी भेखल सिंह की पत्नी, जागेश्वर सिंह की पत्नी व कई बच्चे मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने जा रहे थे. इसी क्रम में धोबना निवासी एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में चार लोग घायल हो गये. इधर, बेंगाबाद इलाके में हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये.
पहली घटना बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग स्थित झलकडीहा मोड़ के पास घटी. इसमें बाइक पर सवार राहुल अग्रवाल और दिलीप अग्रवाल घायल हो गये. दूसरी घटना महेशमुंडा-फिटकोरिया मार्ग पर पतरोडीह नवनिर्मित पुल के पास घटी. यहां पर आॅटो से गिरकर अमन मुर्मू घायल हो गये. तीसरी घटना गांडेय-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बहादुरपुर मोड़ के पास की है.
प्रतापपुर निवासी राजेश यादव और त्रिलोकी यादव दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर गिरिडीह जा रहे थे. इसी क्रम में दोनों घायल हो गये. इधर, गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर कठवारा के पास भी दो बाइकों में सीधी टक्कर हो जाने से दाे लोग घायल हो गये. साथ ही देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-देवरी मुख्य मार्ग पर सिरनाटांड़ के पास सोमवार को बाइक से गिर कर चतरो निवासी दीपक कुमार घायल हो गया. इधर मंगलवार को पुरनिगड़िया के पास एक बाइक सवार ने एक 407 मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार मिथुन कुमार हो गया.

Next Article

Exit mobile version