बोलेरो के धक्के से बच्चा घायल, गंभीर
बिरनी : रांची-देवघर मुख्य मार्ग पर बुधवार अपराह्न लगभग 3 बजे सिमराढाब में बोलेरो के धक्के से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हाे गया. बिरनी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. कोडरमा के जयनगर निवासी प्रकाश पंडित अपनी पत्नी और पुत्र आशीष कुमार पंडित (5 वर्ष) के साथ […]
बिरनी : रांची-देवघर मुख्य मार्ग पर बुधवार अपराह्न लगभग 3 बजे सिमराढाब में बोलेरो के धक्के से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हाे गया. बिरनी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. कोडरमा के जयनगर निवासी प्रकाश पंडित अपनी पत्नी और पुत्र आशीष कुमार पंडित (5 वर्ष) के साथ बाजार करने सिमराढाब आये थे.
इस दौरान बच्चा सड़क पर दौड़ गया. तभी वह सरिया की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो (जेएच 12 ई 9046) से टकरा गया. घटना के बाद लोगों ने बोलेरो को पकड़कर स्थानीय मंटू मोदी को सौंप दिया. बोलेरो पर सवार प्रदीप मोदी ने बच्चे का इलाज कराया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है.