कस्तूरबा विद्यालय में लटका रहा ताला
बगोदर : बगोदर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को ताला लटका रहा. इस कारण प्रतिनियोजित में आयी शिक्षिकाएं विद्यालय के बाहर बरामदे में बैठक कर समय गुजार रही थी़ं वार्डन कार्यालय कक्ष भी बंद था़ विद्यालय के पियून कन्हैया प्रसाद ने बताया कि वार्डन चाभी लेकर चली गयी है़ं कारण पूछने पर बताया कि […]
बगोदर : बगोदर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार को ताला लटका रहा. इस कारण प्रतिनियोजित में आयी शिक्षिकाएं विद्यालय के बाहर बरामदे में बैठक कर समय गुजार रही थी़ं वार्डन कार्यालय कक्ष भी बंद था़ विद्यालय के पियून कन्हैया प्रसाद ने बताया कि वार्डन चाभी लेकर चली गयी है़ं कारण पूछने पर बताया कि सभी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में है़ं प्रतिनियोजित में आयी शिक्षिका चित्रा कुमारी, अंजु कुमारी, कुमारी नीतू सिंह, उषा कुमारी समेत अन्य शिक्षिका उपस्थित थी़ एक ओर शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से पठनपाठन बाधित है़ वहीं दूसरी ओर प्रतिनियोजित शिक्षिकाओं को विद्यालय के बाहर समय गुजारना पड़ रहा है़