34 वें दिन भी जारी रहा परियोजना कर्मियों का धरना
34 वें दिन भी जारी रहा परियोजना कर्मियों का धरना चित्र परिचय : 22 – विज्ञान भवन में धरना पर बैठे परियोजना कर्मी. गिरिडीह. छठा वेतन की मांग को लेकर शिक्षा परियोजना कर्मियों का धरना सोमवार को विज्ञान भवन में 34वें दिन भी जारी रहा. अगुआई संघ के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने […]
34 वें दिन भी जारी रहा परियोजना कर्मियों का धरना चित्र परिचय : 22 – विज्ञान भवन में धरना पर बैठे परियोजना कर्मी. गिरिडीह. छठा वेतन की मांग को लेकर शिक्षा परियोजना कर्मियों का धरना सोमवार को विज्ञान भवन में 34वें दिन भी जारी रहा. अगुआई संघ के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार सिन्हा ने की. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा. सरकार के धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं. सरकार व विभाग से हमारी गुजारिश है कि हड़ताल को समाप्त कराने की दिशा में पहल करें. मौके पर अरविंद कुमार, संजय यादव, भोला राय, दिनेश प्रसाद वर्मा, पूजा कुमारी, श्रद्धा कुमारी, अशोक रजक, बाबूलाल दास, वसील मरांडी आदि मौजूद थे.