बिरनी में आग लगने से 50 हजार का नुकसान
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के बृंदा निवासी बासुदेव पंडित के घर में रविवार की रात आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी है. भुक्तभोगी ने बताया कि रात को घर के सभी सदस्य सो गये थे. धुआं से नींद टूटी तो सभी लोग बाहर निकले और पड़ोसियों के मदद से आग […]
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के बृंदा निवासी बासुदेव पंडित के घर में रविवार की रात आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गयी है. भुक्तभोगी ने बताया कि रात को घर के सभी सदस्य सो गये थे. धुआं से नींद टूटी तो सभी लोग बाहर निकले और पड़ोसियों के मदद से आग पर काबू पाया गया. आगलगी से घर में रखा चावल, आलू लकड़ी, कपड़ा समेत लगभग 50 हजार का सामान जल गया.