तिसरी में ट्रैक्टर व बाइक की सीधी टक्कर में एक गंभीर

तिसरी : तिसरी डाक घर के पास मुख्य पथ पर रविवार को एक ट्रैक्टर व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी गांव निवासी भोला पंडित का पुत्र सीताराम पंडित (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे पीएचसी तिसरी लाया गया, लेकिन केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 7:43 AM
तिसरी : तिसरी डाक घर के पास मुख्य पथ पर रविवार को एक ट्रैक्टर व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी गांव निवासी भोला पंडित का पुत्र सीताराम पंडित (35) गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे पीएचसी तिसरी लाया गया, लेकिन केंद्र में कोई भी चिकित्सक नहीं रहने से घायल युवक आधा घंटे तक तड़पता रहा.
बाद में पुलिस के जवानों व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए उसे तिसरी के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेलाटांड़ मिशन अस्पताल भेज दिया गया है. इधर तिसरी पीएचसी में चिकित्सक नहीं रहने पर लोगों ने नाराजगी जतायी है. घायल के साथ पहुंचे एएसआइ अमोद कुमार ने अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने पर असंतोष जताया.