एकता का संदेश लेकर दौड़ा गिरिडीह
रियासतों को भारत में मिलाकर राष्ट्र की अखंड संकल्पना को साकार करनेवाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोमवार को 141 वीं जयंती थी. एकता के उनके संकल्प और प्रतिबद्धता को देखते हुए गिरिडीह ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर उन्हें याद किया. दौड़ के बाद राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को लेकर […]
रियासतों को भारत में मिलाकर राष्ट्र की अखंड संकल्पना को साकार करनेवाले लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोमवार को 141 वीं जयंती थी. एकता के उनके संकल्प और प्रतिबद्धता को देखते हुए गिरिडीह ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर उन्हें याद किया. दौड़ के बाद राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को लेकर लोगों ने संकल्प लिया.
गिरिडीह : राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को जिला प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. इसमें शहर के आम और खास सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
झंडा मैदान से शुरू हुई एकता दौड़ सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, मधुबन मोड़, जिला परिषद, टावर चौक, नटराज चौक से होते हुए पुन: झंडा मैदान पहुंची. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कृषि मंत्री रंधीर कुमार सिंह को उपस्थित होना था, पर अपरिहार्य कारणों से वह स्थल पर नही पहुंच पाये. एकता दौड़ के बाद झंडा मैदान में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को लेकर आम और खास लोगों ने शपथ ली. कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित कर की गयी.
मौके पर गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, डीसी उमाशंकर सिंह, नप अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश सेठ, सदर एसडीओ नमिता कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी दिनेश गौतम, डीएसपी विजय आशीष कुजूर, डीएसओ रामचंद्र पासवान, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अशोक दास, बीडीओ अशोक कुमार, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया, डीएसई कमला सिंह, सर्वशिक्षा के एइ विनय कुमार सिंह, शिक्षिका एकता प्रेरणा, भाजपा के शुकदेव प्रसाद साहु, सुमित कुमार, अभाविप के रंजीत राय सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन एपीओ अभिनव सिन्हा ने किया. शपथ समारोह से पूर्व अतिथियों ने मौजूद लोगों को संबोधित किया.
इन्होंने लिया भाग : एकता दौड़ में विधायक, अधिकारी व आमजनों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ने अहम भूमिका निभायी. इसमें नेहरू युवा केंद्र के अलावा गिरिडीह कालेज, मिर्जा गालिब उर्दू गर्ल्स मध्य विद्यालय, जाकिर हुसैन उर्दू मध्य विद्यालय, इस्लामिया मध्य विद्यालय, सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय, एनएसएस इकाइ वन के छात्र-छात्राएं शामिल थे. कार्यक्रम में मंच संचालन अभिनव सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन डीएसइ कमला सिंह ने किया.
सरदार पटेल ने अखंड भारत की मिसाल पेश की: हाजरा
जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि सरदार पटेल ने पांच सौ रियासतों को एक कर अखंड भारत की मिसाल पेश की. कहा कि भारत में विभिन्न भाषाओं व संस्कृति के लोग रहते हैं, बावजूद विभिन्नताओं में एकता देश की पहचान है. कहा कि दुर्गम सीमाई क्षेत्र की रक्षा कर रहे सैनिकों के कारण ही देशवासी सुरक्षित हैं. सर्जिकल स्ट्राइक से देश का सिर उंचा हुआ है.
छोटे-छोटे उपनिवेशको पटेल ने एक
किया : प्रो वर्मा
गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने मौके पर कहा कि सरदार पटेल ने छोटे-छोटे उपनिवेशों को एक कर राष्ट्रीय एकता की मिसाल कायम की. श्री हाजरा ने कहा कि सरदार पटेल देशके ऐसे आदर्श पुरुष थे, जिनमें देश को एक करने का जज्बा था. गृहमंत्री के रूप में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
देश हर कुरबानी को तैयार : यादव
नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि संकट की घड़ी में देश हर कुर्बानी को तैयार है. कहा कि देश पर जब भी संकट आया है देशवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया है. सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.