बंद कमरे में हुई पूछताछ

बेंगाबाद : मधवाडीह में मनरेगा के तहत बने कूप में कमीशन की दर लिखे जाने की जांच गुरुवार को डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने भी की. इससे पूर्व उपायुक्त की गठित जांच कमेटी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. डीडीसी के साथ पीएमआरडीएफ के आलोक कुमार भी थे. पंचायत सेवक के अलावा रोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 8:08 AM

बेंगाबाद : मधवाडीह में मनरेगा के तहत बने कूप में कमीशन की दर लिखे जाने की जांच गुरुवार को डीडीसी वीरेंद्र भूषण ने भी की. इससे पूर्व उपायुक्त की गठित जांच कमेटी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

डीडीसी के साथ पीएमआरडीएफ के आलोक कुमार भी थे. पंचायत सेवक के अलावा रोजगार सेवक, मुखिया पति के साथ-साथ बीडीओ व भेंडर से भी डीडीसी ने जानकारी ली. दोपहर चार बजे तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहा.

बुधवार की रात को भी पंचायत सचिवालय में उपविकास आयुक्त वीरेंद्र भूषण ने बीडीओ सहित रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, वेडर से बात कर मामले की सत्यता की जांच की थी.

डीडीसी ने कहा कि रिपोर्ट तैयार कर डीसी को सौंपी जायेगी.

वेंडर पर कमीशन वसूलने का आरोप: पूछताछ के दौरान बुधवार को कूप लाभुक असरार अहमद और किशोरी साव ने वेंडर पर कमीशन लेने का आरोप लगाया था. इधर भाजपा के मंडल अध्यक्ष हेमराज साव ने कहा कि इस मामले में प्रशासन दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version